स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गोकर्ण घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न

Sara Samay News

मां गंगा की आरती एवं रूद्राक्ष रोपण के साथ जनकल्याण की कामना

सारा समय मीडिया

ऊंचाहार।जिला गंगा समिति रायबरेली एवं मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गोकर्ण तीर्थ, गोकर्ण घाट पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत भव्य स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार, तीर्थ पुरोहित जितेन्द्र द्विवेदी, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य आदित्य प्रताप सिंह एवं अर्पित कुमार शास्त्री की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मां गंगा की आरती के साथ की गई, जिसमें उपस्थित जनों ने मां गंगा से जनकल्याण एवं समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल है।

जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे मां गंगा की निर्मलता एवं स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान और आस्था का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता को बनाए रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। हम सभी को आगामी विजयादशमी तक अपने घाटों को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए आगाह किया गया। तत्पश्चात डलमऊ गंगा घाट पर अधिशाषी अधिकारी के साथ घाटों का निरीक्षण कर आगामी मेला सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने हेतु वार्ता की गई।

समिति की ओर से जानकारी दी गई कि ऐसी गतिविधियों का आयोजन कर घाट पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। तीर्थ पुरोहित जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है, साथ ही गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के प्रति लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी जा रही है।

जिला कार्यसमिति सदस्य आदित्य प्रताप सिंह ने आग्रह किया कि घाट पर आने वाले सभी नागरिक गंगा में प्लास्टिक, पूजा सामग्री अथवा अन्य प्रदूषक पदार्थ न डालें और गंगा की निर्मलता बनाए रखने हेतु यथासंभव सहयोग करें। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी आचार्य रमेश द्विवेदी अर्पित कुमार गजानन शास्त्री अमित निषाद, निखिल निषाद, राम लखन नई सुशील सैनी रामस्वरूप निषाद अनिल निषाद सोमेश द्विवेदी अनुज दिक्षित आनंद दिक्षित व अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!