सारा समय न्यूज नेटवर्क
सलोन रायबरेली।अमेठी सांसद व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन माता मेढ़ुरिन देवी की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण भी किया।
समय परिवर्तन होने के कारण अफरातफरी का माहौल हो गया।शाम 3.45के बजाय दोपहर 12.30बजे ही पहुंच गई। सलोन विधायक अशोक कुमार को लखनऊ से भागकर आना पड़ा। पुलिस प्रशासन के भी पसीने छूट गए।
माता मेढ़ुरिन देवी धाम में पूजा अर्चना करके शंखनाद भी किया और उपस्थित लोगों को प्रसाद भी बांटा। राजनीतिक चर्चा से पूरी तरह अलग रहीं। परसाद वितरण करते समय जब एक बच्चे को परसाद देने लगी तो उसने कहा कि परसाद नहीं हमका पैसा देव,परसाद न लेबै। जहां लोगों से कहते हुए आगे चली गई। इस अवसर पर चेयरमैन विनोद कुमार कौशल, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह उर्फ मोनू सिंह, पुजारी भोलानाथ, गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ,आशू जायसवाल, गुलाब चंद कौशल, पूर्व चेयरमैन सी पी श्रीवास्तव, महेश विश्वकर्मा, गुड्डू पाल सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।