दरवाजे पर सो रही बुजुर्ग पर सियार ने किया हमला ,घायल
ऊंचाहार-दरवाजे पर सो रही बुजुर्ग महिला सियार के हमले से गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गाँव की रहने वाली महादेई 65 वर्ष शुक्रवार की शाम प्रतिदिन की तरह खा पीकर सो गई, देर रात सोते समय सियार ने उन पर हमला कर दिया,हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई, जानकारी होने पर परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सियार के हमले में बुजुर्ग महिला घायल हुई थी, जिसका उपचार किया गया है।