सारा समय मीडिया
ऊंचाहार-शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 38 शिकायती पत्र आये जिसमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका, सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी।
प्रयागराज जनपद के रसूलपुर ताड़बाग सुलेम सरायं निवासी अजय कुमार ने कन्दरावां निवासी व्यक्ति पर जमीन खरीदने के बाद भी कब्जा न देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की,जगतपुर ब्लाक के तिवारीपुर गाँव के
विनीत तिवारी, जयप्रकाश शुक्ला, अनुज कुमार, छेदीलाल, सुंदरलाल मौर्य आदि ग्रामीणों ने छुट्टा मवेशियों को गौशाला में भेजने का प्रार्थना पत्र दिया,भटपुरवा निवासी शिवबहादुर ने राशन कार्ड से नाम काटने व नया राशन कार्ड बनवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया,मुलाहीबाद मजरे धूता निवासी बृजेश कुमार ने मां को आबंटित भूमि में प्रधान पर अनर्गल हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए शिकायत की।
इस मौके पर तहसीलदार दीपिका सिंह, बीडीओ कामरान नेमानी आदि लोग उपस्थित रहे।
[