सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार।शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज, ऊंचाहार, रायबरेली के छात्र/ छात्राओं ने माध्यमिक विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता में तहसील जोन में अपना परचम लहराया प्रक्तियोगिता में अंकुश ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान, लंबी कूद में प्रथम, 100 मीटर दौड़ में प्रथम, स्थान अथवा चैंपियन , ओम जी मौर्य 100 मी. बाधा दौड़ में प्रथम स्थान, दीपक कुमार वर्मा ऊंची कूद में प्रथम, प्रज्ञा उपाध्याय लंबी कूद में प्रथम स्थान, शिवा मौर्य गोला फेंक में प्रथम, युवराज यादव 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान ऊंची कूद में द्वितीय स्थान 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, निखिल रावत 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, सत्यम यादव हैमर थ्रो में द्वितीय स्थान, अनिरुद्ध भाला फेंक में द्वितीय स्थान, दीपक वर्मा लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया l प्रबंधक माननीय डॉ. आर .पी. मौर्य जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की l