सारा समय मीडिया
सलोन (रायबरेली)। शारदीय नवरात्रि के छठे दिन कस्बे में भंडारे का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। सुबह से ही भंडारे में प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दिनभर भक्तों ने श्रद्धापूर्वक हलवा-पूड़ी और सब्जी-पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।कस्बे के सब्जी मंडी स्थित माँ मनकामेश्वरी देवी मंदिर परिसर व मीनाक्षी मंदिर पंडाल के समीप भंडारे में कार्यकर्ताओं ने न केवल श्रद्धालुओं बल्कि राहगीरों को भी रोककर स्नेहपूर्वक प्रसाद वितरित किया।गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी भक्तों ने बढ़-चढ़कर प्रसाद वितरण में सहभागिता निभाई।दोपहर से लेकर देर शाम तक मंदिर परिसर व पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। हर कोई भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा था।इस कार्यक्रम में नौ युवक अम्बे दल व रामलीला दुर्गा पूजा कमेटी के कार्यकर्ताओं सहित अनेक देवी भक्तों ने भी सक्रिय सहयोग किया। इनमें प्रमुख रूप से राकेश शर्मा, फूल चंद गुप्ता, सर्वेश मौर्य, संदीप कुमार गुप्ता, शैलेश जोशी, अनिरुद्ध जोशी, शिवा जोशी, मनदीप गुप्ता, राजू भुजवा, धर्मेंद्र जोशी, संदीप जोशी व दुर्गा पूजा कमेटी के बिपिन कौशल, मुरारी लाल साहू, सुभाष जायसवाल, सन्देश अग्रहरि सहित अन्य भक्तों ने योगदान दिया।भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुए इस आयोजन ने नवरात्रि उत्सव की छटा को और अधिक उल्लासमय बना दिया।वही माँ दुर्गा पूजा पण्डाल के सामने गुम नाम विशाल भंडारा किया गया । जिसमे हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।