ऊंचाहार,रायबरेली। गोकर्ण ऋषि। की तपस्थली दक्षिण वाहिनी गंगा के गोकना घाट पर शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। और मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति की और से आयोजित गंगा माआरती एवं दीपदान में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने समिलित हो कर अपने वा परिवारके कल्याण की कामना की , उपस्थित लोगों ने मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की शपथ ली।आज रात 2:00 बजे से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों मे अभिषेक हेतु गंगा जल से जलाभिषेक किया । इससे पूर्व हजारों श्रद्धालुओं ने कल्पवास किया समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आज शरद पूर्णिमा पर्व एवं बाल्मिक जयंती मनाई गई, उनके चित्र पर कर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया उनके द्वारा लिखित रामायण को अपने घर में रखने की भी बात कही गई।इससे पूर्व समिति द्वारा मंदिरों एवं घाटो की साफ-सफाई भी कराई गई, और समिति के लाउडस्पीकर द्वारा आप अपनी वअपने समान की सुरक्षा स्वयं करने ,गहरे जल में स्नान न करने , किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा पॉलिथीन , झिल्ली ,प्लास्टिक गंगा नदी में ना फेंकने की अपील लगातार की जाती रही। स्नानार्थियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे इस दौरान समिति द्वारा निर्मल गंगा ,जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर विचार गोष्ठी की गई सामाजिक एकता एवं सद्भाव की भी शपथ ली गई, तथा लोगों को मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने ,वृक्षारोपण करने तथा जल संरक्षण करने, बिना नशा के त्यौहार मनाने की भी सलाह दी गई। उक्त अवसर पर अर्पित कुमार ,डॉ अजय पांडे, शिवराज सैनी ,सुशील कुमार ,सोनू कुमार अग्रहरी भुवनेश नारायण, हनुमान दत्त, अर्चना देवी राजेश कुमार अमित निषादआदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
Related Posts
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बुजुर्ग महिला का शव नहर में मिला ,सनसनी
- sarasamay
- September 26, 2024
- 0
विज्ञान शिक्षा में हो रहे नवाचार का शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
- sarasamay
- October 12, 2023
- 0
…आखिर एक माह बाद दफन शव को निकलवाकर पीएम के लिए भेजा ही गया
- sarasamay
- November 24, 2023
- 0