सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली।दबंगों ने मर्यादाओं की पराकाष्ठा पार करते हुए एक शिक्षण संस्थान में घुसकर बच्चों और स्टॉफ को दहसतजदा करने के लिए न केवल असलहा लहराया बल्कि ख़ुलेआम संस्थान के स्टॉफ को गालियां दी। पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया।मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी रोड के अलीगंज का है।
शिकायती पत्र में बताया गया है कि खोजनपुर निवासी अंजीत कुमार अलीगंज में लाइब्रेरी चलाता है। घटना शनिवार सायं की है।
लाइब्रेरी के अंदर घुसे सशत्र युवकों ने बच्चों और स्टॉफ को दहसतजदा करने के उद्देश्य से लाइब्रेरी के अंदर अवैध असलहा लहराया और कहा कि यदि किसी ने शिकायत की तो उसे जान से मार डालेंगे। इतना कहते हुए युवक गाली गलौज करते हुए संचालक से हाथपाई करने लगे स्थानीय लोगों ने जब बीच बचाव किया तो दबंग मौके से भाग निकले। पूरे मामले का वीडियो कैमरे में हो गया अंजीत कुमार अग्रहरी के मुताबिक घटना कारित करने वाले युवकों में एक युवक की पहचान कुंडा क्षेत्र के युवक के रूप में की है।
हॉस्पिटल संचालक ने दहसत फैलाने के उद्देश्य से करवाई घटना
ऊंचाहार रायबरेली। एनटीपीसी के अलीगंज स्थित गया प्रसाद हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा, उसी बिल्डिंग में नीचे डेस्टिनेशन लाइब्रेरी संचालित हो रही है।
लाइब्रेरी संचालक का कहना है कि हॉस्पिटल संचालक द्वारा काफ़ी दिनों से तमाम प्रकार से परेशान किया जा रहा है, जब हमने फिर भी लाइब्रेरी बन्द नहीं की तो कल उक्त घटना करवा दी गई।