सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार।खोजनपुर ऊंचाहार निवासी सुमित अग्रहरि का न्यूरोलॉजी का इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा है। पीजीआई के डाक्टर ने तत्काल आपरेशन करवाने की सलाह दी। आपरेशन में लगभग 6 यूनिट ब्लड तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए डाक्टर ने कहां। सुमित अग्रहरि ने ऊंचाहार के अतीश कुमार के ब्लड डोनेट के बारे में सुन रखा था। उन्होंने अतीश कुमार से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया।अतीश कुमार जी ब्लड डोनेट के लिए जागरूक नवयुवकों का एक ग्रुप *रक्तदान महादान* बनाए हुए हैं।उनके ग्रुप *रक्तदान महादान* के सदस्य राजेश कुमार, अतुल कुमार ,दिनेश कुमार ने तत्काल रक्तदान करके सुमीत अग्रहरि का सहयोग किया।