सूरज शुक्ला
तीन माह से युवती की अस्मत से खेलता रहा आरोपी , पुलिस नहीं दर्ज कर रही प्राथमिकी
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार , रायबरेली।युवक गांव की युवती को धमकाकर तीन माह से दुष्कर्म कर रहा है । वह युवती को जान से मारने की धमकी देकर उसकी आबरू लूट रहा है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज करना तो दूर इस युवती की फरियाद तक सुनने को तैयार नहीं है ।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे सुरसती मजरे शुकुरुल्लापुर का है। गांव की रहने वाली युवती का कहना है कि गांव के एक युवक ने तीन माह पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया था । उसके बाद युवक ने उसे धमकी दिया था कि यदि किसी को कुछ बताया तो तुम्हे बदनाम कर दूंगा । युवती ने लोकलाज के भय से इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया । युवती का कहना है कि बीते बुधवार की रात वह छत पर सो रही थी । घर में उसके भाई , भाभी और मा सो रही थी । रात में युवक पेड़ के सहारे उसकी छत पर चढ़ गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा । युवती ने उसका विरोध किया तो युवक ने उसे धमकी दी कि चुप रहो अन्यथा पूर्व की घटना के बारे में उसकी ससुराल वालों को बता देगा और उसके पूरे परिवार को मार डालेगा। युवक की धमकी के बाद युवती डरकर चुप हो गई । उसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और भाग गया । युवक की मनमानी से परेशान युवती ने परिजनों को आपबीती बताई । उसके बाद कोतवाली पहुंचकर उसने घटना की तहरीर दी , किन्तु पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की । युवती का कहना है कि युवक के भय से पूरा परिवार परेशान है , पुलिस उसकी फरियाद नहीं सुन रही है । उधर युवक लगातार उसे धमकी दे रहा है । कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का कहना है कि मामले की उन्हें जानकारी नहीं है । इस बारे ने जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी ।