मूलभूत समस्याओं से वंचित है मझलेपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन ,समस्याओं से जूझ रहे यात्री

Sara Samay News

सारा समय मीडिया

गदागंज, रायबरेली। मंझले पुर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर मूल भूत सुविधाएं न होने से यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। ऊंचाहार उन्नाव रेल मार्ग पर बना रेलवे स्टेशन मंझले पुर हाल्ट   पर झाड़ झंखाड हो जाने से रात के अंधेरे में यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। सबसे बड़ी दिक्कत टिकट न मिलने से हो रही है। जिससे यात्रियों को बेटिकट यात्रा करना पड़ रहा है।इस स्टेशन से लोग सुबह-शाम कानपुर, लखनऊ ,प्रयाग राज संगम तक का सफर तय करते हैं।रात के अंधेरे में  काफी परेशानी होती है क्यों कि स्टेशन पर लाईट न होने से अंधेरा रहता है। टिकट बांटने वाले ठेकेदार की लापरवाही से यात्रियों को बेटिकट यात्रा करना पड़ रहा है।इस स्टेशन से धूता,सुदामापुर, कजियाना,मनिहर, मकदुमपुर, खजुरी,कटरा,नसीरनपुर के सैंकड़ों गांव के लोगो का प्रतिदिन अपने अपने गन्तव्य तक आना जाना होता है।इस स्टेशन पर रायबरेली ऊंचाहार कानपुर पैसेंजर व प्रयागराज संगम से अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन सुबह-शाम आती जाती है।जिनका ठहराव मंझलेपुर स्टेशन पर होता है। परंतु अब्यवस्था होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है।यात्री कालिका प्रसाद यादव, धर्मेन्द्र कुमार यादव, जगदेव, वंदना मिश्रा,शशी,हनूमान, महेंद्र मिश्रा, संत प्रसाद पाण्डेय,आदि ने बताया कि मंझले पुर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर बिजली पानी न होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। जलाल पुर धई स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार से टिकट न मिलने की जानकारी लेने के लिए जब रेलवे के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो उनका मोबाइल बंद था। क्योंकि मंझले पुर हाल्ट स्टेशन जलाल पुर धई से संचालित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!