मुहर्रम पर सलोन कस्बे में नन्हे मियां के इमामबाड़े से निकाला गया जुलूस

Sara Samay News

 

सारा समय मीडिया

सलोन (रायबरेली)  :  नौ मुहर्रम पर सलोन कस्बे में नन्हे मियां के इमामबाड़े से एक जुलूस निकाला गया। जिसमे अंजुमन ए काज़मिया के नौजवानो ने सभी अज़ाखानों में नौहाख़ानी और सीना ज़नी की।अंजुमन ए काज़मिया के साहबे बयाज़ राजू भाई, यादगार भाई, नैयर भाई, अरमान भाई ने ये नौहा पढ़ा, वह हुसैन जिसको रो रही है कायनात, मातमे हुसैन जिंदाबाद जिंदाबाद।वह हुसैन जिसने अपना घर लुटा दिया, वह हुसैन जिसने अपना सर कटा दिया, मातमे हुसैन जिंदाबाद जिंदाबाद।आरजू हुसैन के तरफ से अंजुमन के लिए चाय और नाश्ते का इंतजाम किया गया था।इसके बाद मोहल्ला मिलकियाना मे आग पर मातम किया गया।अलम और ताजियों की जियारत के लिये कस्बे के सभी समुदाय के महिला एंव पुरुष मौजूद रहे।अहमद हुसैन काज़मी ने ये कता पढ़ा,”गाजी ने एक हमले में पहरा हटा दिया, जो काम था अली का वह करके दिखा दिया।इस मौके पर मजलिस और जुलूस में मेहंदी भाई, आरिफ, कामरान काज़मी, हसन हैदर, अजीम, औन, कामरान, शाज़ान, हनी, मोहम्मद काज़मी, कौसर, अरशद, राशिफ, दानिश नकवी, साहिल, वली काज़मी, अर्शी, मोहम्मद बाकर, हसन हैदर और तमाम नौजवान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *