सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारी के अनुक्रम में प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की गई ।इस अवसर पर विकास क्षेत्र ऊंचाहार की खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह उपस्थित रही। यह कार्यक्रम लोकसभा सामान्य निर्वाचन में औसत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित अभिभावकों, ग्रामीणों, बच्चो एवं शिक्षकों से होली के अवसर पर प्रवासी मतदाताओं से मिलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास करने को कहा, साथ ही मतदाता जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवम अभिभावक उपस्थित रहे।साथ ही अतीश कुमार,सत्येश वर्मा, कमलेंद्र सिंह,अमित मौर्य,शैलेन्द्र पांडेय,अंजू यादव, अनुज मिश्रा नंदू जायसवाल अनिल कुमार,आदित्य सोमू जायसवाल उपस्थित रहे।