सारा समय मीडिया
सलोन रायबरेली ।क्षेत्र के पूरे मियां मजरे सूची गांव में माइनर नहर कटने से आस पास के इलाके जलमग्न हो गए।चारो तरफ पानी पानी हो गया। लगभग 70 घरों के लोगो को बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैं वही पूरे मिया के रास्ते से होकर गांव पूरे चामरन, दिलीप शाह, दादू पुर ,राय पुर महेवा के लोगो को आने जाने वाले रास्ते में जलभराव होकर जाना पड़ रहा हैं।जिसकी वजह से ग्रामीणों का तीन दिन से आवागमन बाधित है। ग्रामीणों ने बताया की शिकायत के बाद भी नहर विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुंचे। गांव निवासी विवेक मौर्य, सुरेंद्र, कुलदीप, तेजभान ने बताया कि नहर में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण गुरुवार को देर शाम नहर कट गई। उसके बाद पानी का बहाव इतना तेज था की गांव के रास्ते को काटते हुए चारो तरफ पानी भर गया वही फसल भी डूब गई।कुछ दिन पूर्व भी नहर कट गई थी जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ था। अवर अभियंता सिंचाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नहर कटने की सूचना नही थी जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर नहर को बंधवाने का कार्य किया गया।