रोहनिया की खिरोधरपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लगाया राशन में घटतौली करने और राशन न देने का आरोप
उच्च प्राथमिक विद्यालय बछइयापुर के प्रधानाचार्य ने खंड शिक्षा अधिकारी से की मामले की लिखित शिकायत
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली ।प्रधानाचार्य ने विद्यालय में दिये जाने वाले राशन में कोटेदार पर घटतौली का आरोप लगाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की है।
रोहनियां ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बछैयापुर के प्रधानाचार्य नवरंग लाल ने बताया कि विद्यालय में दिये जाने वाले राशन में कोटेदार द्वारा घटतौली की जा रही है।ग्राम प्रधान की मौजूदगी में राशन की तौल कराई गई, जिसमें राशन कम मिला है।कहने पर कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि हमको खुद ही राशन कम मिलता है।
इनसेट
मां की जगह बेटा संचालित करता है वितरण प्रणाली की दुकान
विभाग से ही कम मिलता है राशन ,तो हम राशन तौल के नहीं दे पाएंगे – कैलाश (कोटेदार पुत्र)
सारा समय न्यूज नेटवर्क
रोहनिया । विकासखंड की खिरोधरपुर ग्राम पंचायत में कोटे की दुकान का आवंटन धनपति के नाम हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि उक्त कोटे का संचालन धनपति का पुत्र कैलाश संचालित करता है ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बछैयापुर के प्रकरण में जब कोटेदार के नम्बर पर प्रकरण में जानकारी बाबत फोन किया गया तो फोन कैलाश उपरोक्त ने उठाया और पूरी बात बताई।
कैलाश ने वार्ता के दौरान बताया कि वितरण प्रणाली की दुकान उसकी मां धनपति के नाम आवंटित है लेकिन दुकान का संचालन वो स्वयं करता है ।
उसने राशन घटतौली प्रकरण में राशन की तौल में राशन कम निकलने की बात को स्वीकारते हुए बताया कि उसे विभाग द्वारा कभी राशन की तौल करके नहीं दिया जाता इसलिए वो राशन तौल के नहीं देगा ।
कैलाश ने बताया कि विभाग से ही उसे राशन कम मिलता है वहीं से घटतौली होती है तो भला हम कैसे तौल के राशन देंगे ?
इनसेट
क्या कहते हैं खंड शिक्षा अधिकारी ?
रोहनिया ।मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिली है, उच्च अधिकारियों को अवगत कर समस्या का समाधान कराया जायेगा।