ठगों ने बेटे को रेप कांड में फंसा हुआ बताकर छोड़ने के नाम पर ठगे रुपए
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । हेलो मैं कानपुर कोतवाली से बोल रहा हूं ,आपका लड़का रेप केस में फंस गया है अगर उसे बचाना चाहते हो तो 2लाख पचहत्तर हजार रुपए भेजो …….
उक्त काल कोतवाली क्षेत्र के सादे का बाजार मजरे अरखा गांव निवासी गणेश मिश्र के मोबाइल पर आई ।
कॉल पर बेटे के फंसने की सूचना पर पिता घबरा गया उसने विभिन्न माध्यमों से दिए गए खाता नंबर पर पैसे भेज भी दिए लेकिन कुछ समय बाद जब बेटे से पिता की बात हुई तो बेटे ने बताया कि ऐसा कोई मामला नही है,जिसपर खुलासा हुआ कि पीड़ित ठगी का शिकार हो गया है ।
पीड़ित भागा भागा तहरीर लेकर कोतवाली ऊंचाहार पहुंचा ,पीड़ित गणेश मिश्र बताते हैं कि कल शाम को पुलिस ने तहरीर लेने से मना कर दिया था किंतु काफी अनुनय विनय करने पर दूसरे दिन यानी आज कोतवाली में तहरीर ले ली गई है।
पीड़ित गणेश मिश्र ने बताया कि मामले की ऑनलाइन शिकायत उच्चाधिकारियों से की जा रही है।