महज 500 रुपयों के लिए बेटे ने उतारा था बाप को मौत के घाट
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खून से लतपथ लकड़ी का टुकड़ा घटना स्थल से किया बरामद
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-मंगलवार को हुई अधेड़ की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, घटना में प्रयुक्त लकड़ी के टुकड़े को भी पुलिस ने बरामद किया है।
गौरतलब है कि धनेही मजरे मवई गाँव निवासी त्रिलोकी यादव का शव मंगलवार की सुबह उसके घर के पास ही सड़क किनारे पड़ा हुआ पाया गया था, उसके चेहरे पर चोट के गहरे निशान मिले थे जिससे आशंका जताई गई थी उसकी हत्या की गई है, मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ,सीओ अरुण कुमार नौवहार, कोतवाल आदर्श कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटना के सम्बंध में लोगों से जानकारी हासिल की थी, मामले में मृतक की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के बेटे सजंय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था, पूछताछ में सजंय ने बताया कि उसने पिता से 500 रुपये मांगे थे, जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया था और इसी बात पर विवाद हुआ और उसने लकड़ी के टुकड़े से उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई, उसके बाद वो ईट भट्ठे पर चला गया।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि हत्यारोपी सजंय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।