नसीराबाद,रायबरेली। थाना नसीराबाद के अंतर्गत ग्राम परैया नमकसार में बारात आए युवक की स्थानीय युवकों द्वारा 27अप्रैल की सुबह लगभग 04 बजे धोखे से बुलाकर इतनी पिटाई की गई कि वह मरणासन्न हो गया। बारात में ही मौजूद पिता वीरेंद्र कुमार तिवारी पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम पैठाना थाना डीह की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने बुरी तरह घायल आकाश तिवारी को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद पहुंचाया। जहां से प्रारंभिक चिकित्सा के बाद गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रजनीश कुमार पांडेय व राजेश कुमार पांडेय पुत्रगण त्रिलोकी तथा जितेन्द्र तिवारी पुत्र आजाद तिवारी निवासीगण परैया नमकसार थाना नसीराबाद के विरुद्ध भादवि की धारा 323,504,506 और 308 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करके विवेचना उपनिरीक्षक आशीष मलिक को सौंप दी है।