: ऊंचाहार-क्षेत्र के कबीर चौराहे के पास बाइक व साइकिल की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गये, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।खरौली गाँव निवासी कृष्ण कुमार 30 वर्ष अपने साथी धनराज के साथ सोमवार की दोपहर बाइक से सवैया तिराहे की तरफ जा रहा था। तभी कबीर चौराहे के पास साइकल सवार शशिकांत 17 वर्ष निवासी जलालन पुर की साइकिल से बाइक की भिड़ंत हो गई,घटना में साइकिल सवार शशिकांत तथा बाइक सवार कृष्ण कुमार घायल हो गए, राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि दो लोग घायल अवस्था में आए है जिनका उपचार किया जा रहा है।
Related Posts
3028 टीमें घर-घर खोजेंगी कुष्ठ रोगी
- sarasamay
- December 20, 2023
- 0