सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-विद्यालय में पढ़ने गये एक बच्चे का पान मसाला व तम्बाकू लिये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बच्चा एक शिक्षक के मंगाने पर पान मसाला व तम्बाकू लाने की बात कह रहा है, मामले में शिक्षा मित्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ब्लाक क्षेत्र के प्रहलादपुर मजरे कंदरांवा गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने आये एक स्कूली बच्चे का पान मसाला व तम्बाकू लिये वीडियो बुधवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में बच्चा एक मास्टर साहब का नाम भी लेते हुए देखा जा सकता है, वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई है,इस सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।