ऊंचाहार-फर्राटा पंखे में संचालित हो रहे करंट की चपेट में आने से महिला झुलस गई, जिसे परिजनों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मामला क्षेत्र के खंधारीपुर गाँव का है, गाँव निवासी बृजलाल की पत्नी रेखा देवी 22 वर्ष शुक्रवार की दोपहर घर पर बिजली के बोर्ड में फर्राटा पंखे का प्लग लगा रही थी।उसी दौरान पंखे में संचालित हो रहे करंट की चपेट में आने से वो झुलस गई।जानकारी होने पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि महिला करंट से झुलसी है, जिसका उपचार किया जा रहा है।