ऊंचाहार । पहले तो पचास रुपए से शुरू होकर पांच सौ और हज़ार और फिर बड़े पैमाने पर अवैध गांजा की कस्बे के भीतर बिक्री होती रही है ।
मामले में गांजा माफिया कई बार पुलिस गिरफ्त में भी आया और जेल भी गया लेकिन अभी भी अवैध गांजा का व्यवसाय जारी है ,फर्क सिर्फ इतना हुआ है कि फुटकर बिक्री न करके अब पांच सौ से गांजे की पाउच की बिक्री हो रही है।
कस्बे का (जायसवाल ) उपनाम का कारोबारी अभी कुछ दिन पूर्व गांजा व्यवसाय में जेल गया था अभी हाल में उसकी रिहाई भी हुई है लेकिन रिहाई के बाद उसने गांजा व्यवसाय के सिस्टम में थोड़ा सा बदलाव कर दिया है ,अब उसके घर से पान पुड़िया की दुकान की आड़ में घर के दोनों गेटों से अवैध गांजा की बिक्री की जा रही है ,अब पचास के बजाय पांच सौ से गांजे के पैकेट की बिक्री शुरू होती है।
जानकार बताते हैं कि अब तो जायसवाल खुद ही गांजा व्यवसाय के अड्डों पर अवैध गांजे की सप्लाई करता है।
लेकिन स्थानीय जानकर मामले से शायद अनजान बन रहे हैं