सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार-पति की प्रताड़ना से आजिज होकर महिला ने कोतवाली में पति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
बैसन का पुरवा मजरे सरेनी निवासी महिला फूलमती का कहना है कि पति द्वारा आये दिन उसे प्रताड़ित किया जाता है और उसने दो महीने पहले उसे मारपीट कर घर से भगा दिया, तब से वो मायके में ही रह रही हैं।
रविवार को पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है उभय पक्षों को बुलाकर मामले का निस्तारण कराया जायेगा।