पचखरा ग्राम पंचायत में 500 निराश्रित पशुओं को संरक्षित किये जाने हेतु किया गया गौशाला का शिलान्यास – मनोज पाण्डेय
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार। क्षेत्रीय विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने आज ऊंचाहार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पचखरा में 500 निराश्रित पशुओं को संरक्षित करने हेतु नये गौषाला का षिलान्यास करते हुये आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसान के साथ खड़ा होना और उसकी मद्द करना हम सब की जिम्मेदारी है, श्री पाण्डेय ने कहा कि किसी देष को समृद्धषाली और मजबूत होने के लिए उस देष के किसान का पल्लवित और पोषित होना अति आवष्यक है, श्री पाण्डेय ने कहा कि देष में यह पहली बार भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी द्वारा देष के अन्नदाताओं को किसान सम्मान निधि देकर जहां उनके सम्मान को बढाया गया वहीं उनकी आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ और मजबूत करने का प्रयास किया गया।
श्री पाण्डेय ने कहा कि उन्होने कृषि मंत्री रहते हुये देष के किसानों के लिए मजबूती से काम किया है, श्री पाण्डेय ने जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में ऊंचाहार में 50 से अधिक नये गौषालाओं का निर्माण कराया जायेगा, जिससे किसानों की फसल/उत्पादन की सुरक्षा की जा सके। श्री पाण्डेय ने कहा कि कुछ लोग केवल गरीबों को सपना दिखाकर खटाखट-खटाखट के नाम पर तो वोट ले लेते हैं परन्तु पलटकर कभी गरीब के साथ खड़े होने का काम नहीं करते श्री पाण्डेय ने इसारे-इसरे में कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक सोच केवल हम दो हमारे दो तक सीमित रह गये वह प्रदेष का भला कैसे कर सकते हैं प्रदेष का भला करने के लिए प्रधान मंत्री जैसा दिल चाहिए इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने ग्राम पंचायत पचखरा में सी0सी0 सड़क का लोकार्पण एवं ग्राम पंचायत मतरौली में सी0सी0 सड़क का लोकार्पण एवं आदर्ष आंगनबाड़ी का लोकार्पण करते हुये ग्राम पंचायत हुरैंसा में भी 10 लाख रूपये की लागत से बनी इण्टरलाकिंग सड़क व आंगनबाड़ी का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह भदौरिया प्रधान, प्रधान सीता देवी, मतरौली प्रधान अजय गुप्ता, प्रधान गुडडू यादव, प्रधान सुनील मौयार्, प्रधान बृजेष यादव, रामकरन ओझा, राजकुमार पासी, जगतपाल पासी, घनष्याम पासी, प्रधान आषीष तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।