निकाय परिसर में लगवाया गया स्वास्थ्य शिविर ,नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी कराया स्वास्थ्य परीक्षण

Sara Samay News

सारा समय मीडिया
रायबरेली। ऊंचाहार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘विकसित उत्तर प्रदेश – 2047’ महाभियान के तहत एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के बाद निकाय परिसर में यह शिविर लगाया गया।
इस शिविर में नगर पंचायत के सभासद, कर्मचारी और आमजन शामिल हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य टीम में डॉ. राजेश कुमार गौतम, फार्मासिस्ट रामजी सिंह, लैब टेक्नीशियन सुमन सिंह कुशवाहा और वार्ड बॉय अमरेश बहादुर सिंह मौजूद थे।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य राज्य को 2047 तक विकसित और समृद्ध बनाना है। उन्होंने कहा कि ऊंचाहार नगर पंचायत इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए तत्पर है और ऊंचाहार को एक आदर्श नगर बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
यह संवाद कार्यक्रम पंचायत कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें नगर पंचायत के चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य और सभी सभासदों ने भाग लिया। प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के विचारों और मार्गदर्शन को सुना और स्थानीय स्तर पर उनके क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया।
चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश हर
क्षेत्र में आत्मनिर्भर और समृद्ध बने, जिसमें नगरीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऊंचाहार नगर पंचायत साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, सड़कों का विकास, हरित क्षेत्र विस्तार, ऊर्जा संरक्षण और डिजिटल सेवाओं के विस्तार जैसे विषयों पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है।
चेयरमैन ने मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण को प्रेरणादायी बताया और आश्वासन दिया कि नगर पंचायत की टीम विकास योजनाओं को लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल, निकाय कर्मचारी अरविंद मौर्य, राजू मौर्य, सभासद बब्बू जायसवाल, शैलेश गुप्ता, मो. वसीम, अंजू जायसवाल, रेखा और इनम्मा फातिमा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!