सारा समय मीडिया
ऊंचाहार-शनिवार को कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 4 शिकायती पत्र आये, जिसमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका, सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर भेजी गई है।
गंगाराम का पुरवा मजरे कंदरांवा गाँव की रहने वाली सन्तोष कुमारी ने दरवाजे के सहन में घूरा हटवाने की शिकायत की,खरौली निवासी शिव बहादुर ने जमीनी विवाद को लेकर शिकायती पत्र दिया,मिंयापुर निवासी रोशनलाल समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अंबेडकर पार्क की जमीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की शिकायत की।
इस मौके पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।