प्रतापगढ़।नवोदय विद्यालय रायबरेली के शिक्षक प्रतापगढ़ अमावां चौराहा निवासी मनोज कुमार पांडेय को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने 28 घंटे ऑनलाइन प्रशिक्षण और नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय नोएडा में डिप्टी कमिश्नर एनपी राजन ने पांच दिवसीय और 30 घंटे प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।एमडीपीजी कालेज प्रतापगढ़ में तीन दिवसीय कुल 9 घंटे लिखित परीक्षा के बाद इग्नू ने सीपीडीटी परीक्षा में 7 में 6 विषय में A ग्रेड 80% से अधिक अंको से पास कर विद्यालय का मान और सम्मान बढ़ाया।विद्यालय के प्राचार्य चंदन बागीश ने शुभकामनाएं दी। विद्यालय के शिक्षक अभय त्रिपाठी, दिनेश दुबे, मनोजनाथ तिवारी, विनीत कुमार पाठक, राजीव रंजन, ओपी सिंह, रीना रानी, अशोक कुमार, संतोषमौर्य, विजयप्रकाश, हरेंद्र सिंह, राहुल प्रजापति अर्चना यादव, आरएफ रसूल, आई आलम आदि शिक्षको ने शुभकामनाएं दिया।
Related Posts
आबकारी टीम ने क्षेत्र के मदिरालयों में की सघन चेकिंग
- sarasamay
- December 24, 2023
- 0
गाय हांकने को लेकर बुजुर्ग को पीटा
- sarasamay
- October 30, 2023
- 0