सारा समय मीडिया
रायबरेली । विकास क्षेत्र जगतपुर में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह के कार्यभार संभालने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जगतपुर ने अध्यक्ष संजय सिंह व मंत्री आशुतोष पांडे के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में उनका स्वागत किया । अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी के विकास क्षेत्र में आने से शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सदैव शिक्षक व शिक्षाहित में कार्य करेंगे । वहीं महामंत्री आशुतोष पांडे ने कहा कि नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में विकास क्षेत्र जगतपुर की आभा पूरे जनपद में बढ़ाने का कार्य करेंगे ।
नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुर अरविन्द सिंह ने संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि सभी के सहयोग से शासन की नीतियों के अनुसार कार्य करके विभाग को नई ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे । इस अवसर पर अध्यक्ष , जूनियर शिक्षक संघ दीपक कुमार सिंह , राजकुमार सिंह , पूनम सिंह , अरुण सिंह , छाया पांडे , प्रमोद शुक्ला समेत बड़ी संख्या में शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।