ऊंचाहार-एनटीपीसी प्रबंधन पर दशहरा मेले के दौरान दुकानदारों से अवैध तरीके से वसूली करने का आरोप लगाते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है, ब्लाक मुख्यालय पर प्रधान संघ अध्यक्ष ने साथी प्रधानों के साथ मिलकर प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी है,वहीं मांग न मानने पर विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत के प्रधान व संघ के अध्यक्ष धनराज यादव ने गुरुवार को ब्लाक मुख्यालय पर साथी प्रधानों के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि एनटीपीसी आवासीय परिसर का इलाका उनके ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है, आरोप है कि दशहरे मेले के दौरान एनटीपीसी प्रबंधन ने मेले में आये हुए दुकानदारों से 20 से 25 लाख रुपये की वसूली की है जबकि परियोजना में लगने वाली दुकानों का प्रवेश पास उनके हस्ताक्षर व मुहर से बनवाया गया था, उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत मेले व बाजार के दौरान होने वाली वसूली का पैसा ग्राम पंचायत के राजस्व में जमा करने का प्रावधान है लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन नियम के विपरीत जाकर ये वसूली की है, प्रधान संघ अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मेले के दौरान की गई वसूली से मिली धनराशि को ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराने की मांग की है और मांग न पूरी होने पर ब्लाक क्षेत्र की 54 ग्राम पंचायतों के प्रधान व हजारों लोगों के साथ परियोजना के गेट पर विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बताया कि प्रधान संघ अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन मिला है ,जिसमें एनटीपीसी प्रबंधन पर लगाये गए आरोपों की जांच की जायेगी।
परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान से बातचीत हो गई है, उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेश पटेल,ग्राम प्रधान रामफेर पटेल, ग्राम प्रधान आनंद पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष मौर्य मौजूद रहे।