ऊंचाहार-परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को मजबूत करने की दिशा में शासन द्वारा टैबलेट वितरण किया जा रहा है।
शुक्रवार को बीआरसी केंद्र में ब्लाक क्षेत्र के कुल 108 परिषदीय विद्यालयों में 103 विद्यालयों के लिये दो टैबलेट तथा 5 विद्यालयों के लिये एक टैबलेट का वितरण किया गया।सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक को टेबलेट दिया गया है।
इस मौके पर अतीश कुमार, शैलेंद्र पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।