ऊंचाहार , रायबरेली, तहसील में ठेकेदार के अधीन उप संविदा पर काम करने वाले एक युवक को सारे शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे युवक और उसके पीछे बाइक पर बैठा राजगीर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया है।पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी करके हमलावरों की तलाश कर रही है।
घटना बुधवार शाम को ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर गनपी पुलिया के पास हुई है। गदागंज थाना क्षेत्र के गांव बासी निवासी सिंटू सिंह पुत्र यशवंत सिंह तहसील में उप संविदा पर काम करते है। इस समय ऊंचाहार तहसील में भवनों की मरम्मत और नाली निर्माण का काम चल रहा है। इस कार्य को सिंटू सिंह कर रहे हैं ।बुधवार की देर शाम वह काम खत्म करके अपने साथ राजगीर सुनील सैनी निवासी गांव मालिन का पुरवा के साथ अपने घर जा रहे थे। ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर जमुनापुर चौराहा से पहले गनपी पुलिया के पास ऊंचाहार की ओर से आए बाइक सवार दो लोगों ने अचानक उन पर फायर कर दिया। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए।फायर के कारण उनकी पीठ में कुछ छर्रे लगे, जबकि उनके पीछे बैठे राजगीर को भी मामूली जख्म हुआ है ।घटना के बाद हमलावर बहुत तेजी के साथ जमुनापुर की ओर भाग गए।आसपास के लोगों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी ।सूचना के बाद घटनास्थल में पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि 12 बोर के अवैध तमंचे के साथ फायर की गई है। इसलिए दोनों लोगों को मामूली चोटे लगी हैं ।उनका उपचार कराया जा रहा है। हमलावरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।