ऊंचाहार: ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर सवैया तिराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक चेचिस के चालक ने पीछे से पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में चालक पिकप लेकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गया। स्थानीय लोगों द्वारा चालक को बाहर निकाला गया।
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर कस्बा निवासी वीरेंद्र कुमार साहू शुक्रवार की दोपहर पिकअप लेकर जमुनापुर चौराहा की ओर जा रहा था। तभी ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर सवैया तिराहा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चेचिस के चालक ने अनियंत्रित होकर पीछे से उसकी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना देख आसपास के दुकानदार व स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर चालक को पिकअप से बाहर निकाला। तब तक ट्रक चेचिस चालक वाहन लेकर मौके से भाग चुका था। स्थानीय लोगों की सूचना पर मतीनगंज चौकी की पुलिस ने चेंचिस को पकड़ लिया गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।