जी मैक और मां जगदम्बा सहित कई कंपनियों ने मानकों को दरकिनार करके खोद डाली कई ग्राम पंचायतों की बेसकीमती भूमि

Sara Samay News

गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए करवाया जा रहा है खनन

सारा समय मीडिया
रायबरेली । सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में तेजी लाने के एवज में जबरदस्त तरीके से मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।
कहीं मां जगदम्बा कंस्ट्रक्शन तो कही जी मैक कंपनी द्वारा बराबर भारी मशीनों से धरती की छाती को गोदकर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील किया जा रहा है ।बताया जा रहा है कि पूरे मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को है लेकिन कुछ जिम्मेदार अपने निजी स्वार्थ को लेकर आंख पर काली पट्टी बांधे हुए हैं , हालात ये हैं कि किसानों की उपजाऊ बेसकीमती भूमि को बांझ किया जा रहा है जिससे किसानों की जीविका पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
आलम ये है कि जब किसान इसका विरोध करता है तो ठेकेदार उन्हे फर्जी मामले में जेल तक भेजवाने की धमकियां दे डालते हैं।
मानकों को दरकिनार कर हो रहे अंधाधुंध अवैध खनन की बात करें तो सवैया हसन,हटवा,झालाबाग,छिपिया कल्यानपुर,रसूलपुर जैसे दर्जनों गांवों में खनन के मामलों को अंजाम दिया जा रहा है।
मामलों में जब जिम्मेदार अधिकारियों से बात की जाती है तो महज जांच कार्यवाही की बात कहकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *