अवैध मिलावटी पनीर की उदयपुर से लगातार आ रही बड़ी खेप ,जीवन है सप्लायर
सारा समय मीडिया टीम
ऊंचाहार रायबरेली। त्यौहारों की चकाचौंध में खाद्य सामग्री माफिया एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं, मिलावटी पनीर से लेकर, मिठाईयों तक की बिक्री में होड़ सी लगी है।
बड़े प्रतिष्ठानों से लेकर छोटी दुकानों तक मिलावटी खाद्य सामग्रीयों की जमकर बिक्री की जा रही है इन सबके बीच क्षेत्र में मिलावटी पनीर की सप्लाई के मामले में सवईया तिराहा स्थित “जीवन ” का नाम चर्चा में है बताया जाता है कि उदयपुर की पनीर फैक्ट्री से जीवन को बराबर मिलावटी पनीर की बड़ी खेप मिलती रहती है जिससे ये क्षेत्र के छोटे प्रतिष्ठानो से लेकर बड़े प्रतिष्ठानो में इसकी सप्लाई देता है।
बताया जा रहा है कि अवैध मिलावटी पनीर का बड़ा कारोबार जीवन लम्बे समय से करता आ रहा है। उक्त जानकारी प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा अर्जित की गई है जिसकी पुष्टि फिलहाल सारा समय नहीं करता है लेकिन पनीर की सप्लाई लेने वाले ही अगर मामले का खुलासा कर रहे हैं तो मामले में कहीं न कहीं सत्यता जरूर है।
अब देखने वाली बात ये होंगी कि खबर प्रसारण के बाद मामले को लेकर अधिकारी कितना संजीदा होते हैं।