ऊंचाहार-प्रेमिका व युवक के परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने से आहत युवक ने प्रेमिका के घर के पास ही पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया, युवक को जलता देख ग्रामीणों ने आग बुझाकर उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेहरी छत्ता खेड़ा निवासी धीरज कुमार की 6 वर्ष पूर्व क्षेत्र के छतौना मरियानी गाँव निवासी एक युवती से रांग नम्बर के जरिये बातचीत शुरू हो गई, जिसके बाद दोनों में बातों के बीच प्यार उमड़ आया ,और दोंनो के परिजनों को भी मामले की जानकारी हो गई, इसी दौरान युवक व युवती ने एक दूसरे को अपना बनाने का फैसला भी कर लिया, लेकिन बताते हैं कि दोनों के परिजनों ने कुछ दिन पूर्व शादी से इंकार कर दिया और युवती से उसकी बातचीत भी बन्द हो गई,बुधवार को इसी बात से आहत धीरज युवती के गांव छतौना मरियानी पहुंचा और उसके घर के पास ही खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली, युवक को जलता देख ग्रामीणों ने आनन फानन आग बुझाकर उसे एम्बुलेंस की मदद से रोहनियां सीएचसी भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अनवर ने बताया कि आग से झुलसने के बाद युवक को सीएचसी लाया गया था जो 35 फीसदी झुलसा था, प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा शादी से मना करने पर युवक ने आहत होकर खुद को आग लगा लिया है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।