चोरी की योजना बना रही आठ अंतर्जनपदीय अभियुक्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sara Samay News

सारा समय मीडिया
रायबरेली ।कोतवाली नगर में बीती 20 सितम्बर को पीड़ित पुष्पेन्द्र कुमार सोनी ने थाना स्थानीय पर तहरीर देकर बताया कि उसकी कचहरी रोड पर एसजेएस स्कूल के बगल में डॉयरेक्टर ऑफ स्कूल लिमिटेड के नाम से दुकान है। दिनांक 13.09.2025 को 02 अज्ञात महिलाएं गहने देखने के बहाने से आयी और एक सोने की चैन | चोरी कर ले गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया और मामले की गहनता से जांच एवं विवेचनात्मक शुरू कर दी ।
प्रकरण के क्रम में थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते समय 08 अभियुक्ताओं महिमा, शशिकला उर्फ मीना, सुनीता, सरिता ,बिन्दु उर्फ बीना , उर्मिला, गीता, व रिकी को संबंधित बढ़ोत्तरी धारा-317 (2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार अभियुक्ताओं के पास से 03 पीली धातु की चैन के टुकड़े, 03 कटर, 01 ब्लेड) के साथ थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के सामने कैंम्प हाउस के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-440/2025 धारा- 313 बीएनएस अभियगो पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्ताओं ने बताया कि सभी महिलायें मिलकर पहले से ही योजना बनाकर दो हिस्सों में बंट जाती है तथा पूजा स्थलों, मेला या भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाकर अपने पास रखे कटर से चैन व अन्य ज्वैलरी तथा ब्लेड से पॉकेट मारकर चोरी कर लेती है तथा चोरी किए गये सामान व पैसों को अपनी साथ वाली महिला को दे | देती है जिससे शक होने पर पकडी भी जाये तो तलाशी होने पर उनके पास से कुछ नही मिलता।
अभियुक्ता महिमा द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 13.09.2025 को अपनी साथी शशिकला व सुनीता के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत एसजेएस स्कूल के पास ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चैन चोरी की थी। आज भी हम सभी लोग मिलकर आने वाले त्यौहारों में महिलाओं को घेर – घारकर गले की चैन, मंगलसूत्र व पर्स / पॉकेट की चोरी की योजना बना रहे थे, कि तभी आप लोगो ने हमे पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्ताओ में महिमा पत्नी राजन निवासिनी जरलही थाना बासगांव जनपद गोरखपुर,शशिकला उर्फ मीना पत्नी राजदेव निवासिनी ग्राम मुंडियारी जनपद बस्ती, सुनीता पत्नी महेन्द्र निवासी खडसरी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, सरिता पत्नी सोनू निवासिनी निवासिनी तरघौना थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर (शशिकला का पुत्री), बिन्दू उर्फ बीना पत्नी रंजीत निवासिनी खेसरारी थाना कोठीबाग जनपद महराजगंज,उर्मिला पत्नी कमलेश निवासिनी मुंगराडीला थाना जलालपुर जनपद अंबेकरनगर,गीता पत्नी रामरेखा निवासिनी जरलही थाना बासगांव जनपद गोरखपुर,रिकी पत्नी विशाल निवासिनी जरलही कोढ़ीराम थाना बासगांव जनपद गोरखपुर (गीता की पतोहू) शामिल हैं । क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहार ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारियां दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!