सारा समय मीडिया
रायबरेली ।जिले के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी के चिन्मया विद्यालय में चार दिनों तक विभीषण गीता पर विशेष प्रवचन का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। परम पूज्य चिन्मय मिशन के विश्वप्रमुख स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज अपनी मधुर वाणी से चार दिन तक प्रवचन करेंगे। यह कार्यक्रम 27 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर 30 नवंबर 2024 को संपन्न होगा। स्वामी जी प्रतिदिन शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक चिन्मया विद्यालय के प्रांगण में विभीषण गीता पर प्रवचन देंगे।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने बताया कि चिन्मया विद्यालय, एनटीपीसी ऊंचाहार अपने 30 गौरवशाली वर्षों का उत्सव मना रहा है, जिसके उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि चिन्मया विद्यालय, एनटीपीसी ऊंचाहार परिवार सभी नागरिकों को इस ज्ञान यज्ञ में सादर आमंत्रित करता है।इस क्रम में अंतर-विद्यालय गीता जप प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य रूप से किया गया, जिसमें 108 विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह एवम गतिविधि प्रभारी श्री अशोक कुमार ठाकुर के साथ समस्त विद्यालय परिवार क्षेत्र के सभी सुधि श्रोतावो से आग्रह करता है कि इस ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हो कर पुण्य का भागी बने।