पीड़ित ने तहसील पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में दी तहरीर
मामले में राजस्व निरीक्षक को सौंपी गई जांच
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । तहसील क्षेत्र ले छतौना मरियानी ग्राम पंचायत में लेखापाल और ग्राम प्रधान के गठजोड़ से हरे भरे प्रतिबंधित फलदार वृक्षों को कटवाने का मामला प्रकाश में आया है ।
पीड़ित ने मामले की शिकायत तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में की है।
गांव निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र स्व0 रामगोपाल ने समाधान दिवस में दिए शिकायतीपत्र में बताया है कि उसकी सहन की भूमि में 2 वृक्ष आम ,5 पेड़ औषधीय वृक्ष नीम, व चिलवल, बबूल सहित पेड़ थे जिसे हल्का लेखपाल विनोद मौर्य और ग्राम प्रधान अंकित दिवेदी की मिलीभगत से कटवा दिया गया और उक्त भूमि पर बोरिंग का कार्य करवा दिया गया जबकि सहन की भूमि के बगल बंजर भूमि है लेकिन ग्राम प्रधान ने लेखपाल के साथ मिलकर रंजिशन ऐसा किया है ।
मामले में राजस्व निरीक्षक को जांच सौंपी गई है।
……और जब सकपकाए हल्का लेखपाल?
ऊंचाहार । मामले में हल्का लेखापाल विनोद मौर्य से जब सवाल किया गया तो मामले में उनका जवाब स्पष्ट नहीं मिला पाया एक बार तो उक्त विवादित भूमि को रास्ता बताया तो दोबारा बंजर और तो और तीसरी बार में उक्त भूमि को ग्राम प्रधान की भूमि करार दे दिया ।