ऊंचाहार-बाड़े में चारा खा रही गाय को हांकने पर पड़ोसियों ने बुजुर्ग को मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित ने मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मामला क्षेत्र के पयागपुर नदौरा गाँव का है,गाँव निवासी दिनेश कुमार तिवारी का कहना है कि सोमवार की सुबह उनके बाड़े में पड़ोसी की गाय चारा खा रही थी, जब हमने उसे हांक दिया तो आरोप है कि पड़ोस के दो लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।