गंगा घाट से खत्म हुई धारा ठहरे हुए दूषित जल में स्नान करने को विवश हैं श्रद्धालु
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली। मां गंगा के घटते जलस्तर के कारण गोकर्ण गंगा घाट से मां गंगा की धारा विलुप्त हो गई हैं।
मां गंगा की अविरल धारा को गोकर्ण गंगा तट पर लाए जाने को लेकर श्रद्धालुओं ने जिलाधिकारी को पत्र दिया है।
जिसपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी ऊंचाहार को समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया है।
श्रद्धालुओं धनराज यादव , ब्रजेश तिवारी ,अर्जुन मिश्र ,शिवप्रकाश सैनी ,संतराम बाले मौर्य,कमलेश तिवारी राजेश पासी सहित लगभग एक दर्जन श्रद्धालुओं द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान समय में गोकना गंगा तट का जल रेत के दूसरे छोर से बह रहा है जिसके बीच में रेत के टीले जमा हो गए हैं ।
ऐसे में जब गोकना गंगा तट पर श्रद्धालु स्नान करने आते हैं तो उन्हें दूषित जल में स्नान करना पड़ता है ।यदि गोला घाट के निकट जेसीबी आदि से रेत की थोड़ी बहुत कटाई करवा दी जाए तो आसानी से गंगा की जलधार गोकना घाट तक पहुंच सकती है।
मामले में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी ऊंचाहार को समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया है।