स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की भी रहती है संलिप्तता,कार्यवाही नही
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता कहें या कहें संलिप्तता क्षेत्र के खरौली में एक झोलाछाप डॉक्टर इन दिनों छोटी से लेकर बड़ी सर्जरी के लिए जाना जाता है ।
खरौली तिराहा के निकट बच्चा क्लीनिक के नाम से अवैध तरीके से संचालित इस क्लीनिक में भ्रूण हत्या से लेकर हर छोटी बड़ी सर्जरी खुलेआम होती है।
उक्त स्थान पर गंगापार क्षेत्र तक से मरीज आते हैं और जान जोखिम में डालकर झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाते हैं।
खबर के साथ संलग्न तस्वीर इसी क्लीनिक की है जिसमे खुलेआम सर्जरी के सारे टूल्स रखे दिखाई दे रहे हैं।
अब देखने वाली बात ये होगी की खबर के प्रकाशन पर इस अवैध क्लीनिक और संचालक पर विभाग क्या कार्यवाही करता है।