कोठी में पड़े नन्हे कदम तो महोत्सव के रूप में तब्दील हो गई शाम

Sara Samay News

…… जब अरखा कोठी पहुंचा नन्हा राजकुमार,बधाई देने वाले लोगों का लगने लगा तांता

कोठी में पड़े नन्हे कदम तो महोत्सव के रूप में तब्दील हो गई शाम, खुशियों से गुजलजार हुआ क्षेत्र का माहौल

ढ़ोल नगाड़ों और बधाई गीतों के साथ नन्हे कुंवर का हुआ भव्य स्वागत

बधाई बजाने गई किन्नरों को 51 हजार रुपयों का नेग और 2 बिस्वा भूमि का मिला सुंदर तोहफा

सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली। अरखा स्टेट की शान को चार चाँद लगाने जब नन्हा राजकुमार अरखा कोठी पहुंचा तो कुंवर के आने की ख़ुशी से समूचा क्षेत्र झूम उठा, सोशल मीडिया से लेकर गांव के गालियारों तक हर तरफ ख़ुशी का माहौल दिखाई दे रहा था,नन्हे राजकुमार का स्वागत ढ़ोल नगाड़ों बधाई गीतों और आतिशबाजी के साथ बड़े ही भव्य तरीके से किया गया।
नन्हे राजकुमार के आगमन की सूचना पर बधाई बजाने अरखा कोठी पहुचे किन्नरों को 51हजार रुपयों का नेग और दो बिस्वा बेसकीमती भूमि का तोहफा दिया गया, किन्नरों ने दिल से नन्हे राजकुमार और परिवार को आशीर्वाद दिया।
अब चूंकि खुशियों का मौका था तो ऐसे में क्षेत्र के हर तबके का व्यक्ति अरखा कोठी पहुंचकर खुशियों में शामिल हुआ और कुंवर अजयपाल सिंह व परिवार को नन्हे कुंवर के आगमन की बधाइयाँ व शुभकामनायें दी।
ख़ुशी के इस मौके पर क्षेत्र के पट्टीरहस कैथवल से किन्नरों की टोली बधाई बजाने अरखा कोठी पहुंची फिर क्या था देखते ही देखते बधाई गीतों से कोठी गूँज उठी, किन्नरों की टोली के ढोलकिया आर0के0 ने बताया की प्रसन्न होकर कुंवर अजयपाल सिंह ने किन्नरों को 51 हजार रुपयों का नेग और दो बिस्वा बेशकीमती भूमि का बड़ा तोहफा दिया है।
इस मौके पर सभी को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *