कृषि अधिकारी को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा,मामला दर्ज 

Sara Samay News

सारा समय मीडिया

रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अतः गज ऊसरी में ई-खसरा पड़ताल का सरकारी कार्य कर रहे कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक दुर्गेश पाण्डेय पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित दुर्गेश पाण्डेय, जो मनुहार ( लालगंज, प्रतापगढ़) के निवासी हैं और वर्तमान में सलोन विकास खंड में तैनात हैं, ने बताया कि 26 सितंबर की शाम लगभग 4:08 बजे वे ग्राम अतः गज ऊसरी में अपना सरकारी कार्य कर रहे थे। तभी रामीपुर मजरा बरवलिया निवासी गीता देवी पत्नी प्रेमलाल और उनके साथ पांच अज्ञात लोग वहां पहुंचे और उनसे पूछताछ करने लगे। पाण्डेय ने उन्हें अपने सरकारी कार्य की जानकारी दी और ग्राम प्रधान से भी उनकी बातचीत कराई। इसी दौरान राजकमल पुत्र भरतलाल भी मौके पर आ गया।

आरोप है कि गीता देवी और एक अन्य महिला ने ज़ोर-ज़ोर से “मारो, ये चोर है” चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ लोगों ने उग्र होकर उन पर हमला कर दिया। मारपीट में दुर्गेश पाण्डेय के सिर पर गंभीर चोट आई।

पीड़ित का आरोप है कि गीता देवी और राजकमल सहित हमलावरों ने सोची-समझी साजिश के तहत यह हमला किया। सलोन थाने में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कॉन्स्टेबल मो. राजेश कुमार ने सीसीटीएनएस पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज की, जबकि कॉन्स्टेबल भारत सिंह ने तहरीर की नकल लिखवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!