ऊंचाहार। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति ने गोकना घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला में समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा था। उसी क्रम में उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने गोकना घाट पर लगने वाले तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्था के संबंध में बैठक लिया तथा पेयजल ,नाविक ,सड़क, प्रकाश व्यवस्था, खोया पाया केंद्र की व्यवस्था ,साफ-सफाई की व्यवस्था के विषय में विस्तार चर्चा की आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने कहा मेला से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो जानी चाहिए,आदर्श कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार ने पुलिस बल के साथ अच्छे मेल प्रबंधन की बात कही खंड विकास अधिकारी कामरान निमानी ने स्वच्छता ,पर्यावरण और अन्य बिंदुओं पर अच्छे से कार्य करवाने की बात कही उक्त अवसर पर मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति के सचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने गोकना में लगने वाले तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा स्नान और मेला में पहुंचने वाले स्नानार्थियों की सुविधा के लिए जानकारी दी ।
जिसमें बताया गया कि ऐतिहासिक गोकना घाट पर जिले के डलमऊ के बाद सर्वाधिक लोग स्नान करते हैं। जहां अमेठी, सुल्तान पुर, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, जिलों के साथ जगदीश पुर, जायस, फुरसत गंज, नसीराबाद, छतोह, डीह, परसदेपुर, सलोन, जगतपुर आदि इलाकों से लाखों लोग विभिन्न साधनों से पहुंचते हैं। यहां पर तीन दिनों तक भव्य मेला लगता है। समिति की ओर से गोकना घाट को जोड़ने वाली विभिन्न सड़कों की मरम्मत, पेयजल, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर ,लाइट आदि की व्यवस्था के साथ रायबरेली, जगतपुर व अमेठी, जायस वाया सूची से मेला अवधि के दौरान बस चलाने की मांग की गई। जिससे स्नानार्थियों को यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर यहां तीन दिन तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं। समिति उक्त अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी अनेकों विभाग के अधिकारी सहित समिति के सदस्य दुर्योधन प्रसाद मिश्रा हर प्रकाश में दीक्षित ओमप्रकाश दीक्षित जवाहरलाल मिश्रा सत्यम द्विवेदी अर्पित द्विवेदी राजेश द्विवेदी विवेक तिवारी उमाकांत शुक्ला सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे