ऊंचाहार। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति ने गोकना घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला में समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को लेकर समाधान दिवस के मौके पर यहां पहुंची डीएम हर्षिता माथुर को मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति के सचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने गोकना में लगने वाले तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा स्नान और मेला में पहुंचने वाले स्नानार्थियों की सुविधा के लिए ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि ऐतिहासिक गोकना घाट पर जिले के डलमऊ के बाद सर्वाधिक लोग स्नान करते हैं। जहां अमेठी, सुल्तान पुर, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, जिलों के साथ जगदीश पुर, जायस, फुरसत गंज, नसीराबाद, छतोह, डीह, परसदेपुर, सलोन, जगतपुर आदि इलाकों से लाखों लोग विभिन्न साधनों से पहुंचते हैं। यहां पर तीन दिनों तक भव्य मेला लगता है। समिति की ओर से गोकना घाट को जोड़ने वाली विभिन्न सड़कों की मरम्मत, पेयजल, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर ,लाइट आदि की व्यवस्था के साथ रायबरेली, जगतपुर व अमेठी, जायस वाया सूची से मेला अवधि के दौरान बस चलाने की मांग की गई। जिससे स्नानार्थियों को यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर यहां तीन दिन तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं। समिति की ओर से डीएम से मेला के दौरान पर्याप्त व्यवस्था की मांग की गई है।
Related Posts
एनटीपीसी में बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का हुआ समापन
- sarasamay
- January 6, 2024
- 0
धरातल पर योजनाओं को उतारने के लिए सरकार संकल्पित- अभिलाष कौशल
- sarasamay
- December 3, 2023
- 0