कल से शुरू होगा “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान

Sara Samay News

 

महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर होगा जोर 

पोषण अभियान के साथ चलेगा यह अभियान 

सारा समय न्यूज नेटवर्क

रायबरेली।जनपद में आज से दो अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान चलेगा | इसके तहत जिला अस्पताल, सभी सीएचसी ,पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों(आआम) पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने कहा कि एक स्वस्थ महिला जहाँ स्वस्थ परिवार का निर्माण करती है वहीं एक स्वस्थ परिवार समाज को सशक्त बनाता है  और यही मिलकर विकसित भारत की राह तैयार करते हैं | इसी के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री जी के पोषण, शारीरिक स्वास्थ्य और निवारक स्वास्थ्य सम्बन्धी आह्वाहन के अनुरूप, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान चलाया जा रहा है जो कि पोषण अभियान के साथ चलेगा |

यह अभियान महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित है | इस अभियान का उद्देश्य रोगों की समय रहते पहचान आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच व परिवारों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है |

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया कि जनपद में अभियान का शुभारम्भ जिला पुरुष चिकित्सालय में होगा और इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा जिसमें स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों सहित, आईसीडीएस, स्वास्थ्य जागरूकता के स्टाल लगेंगे  | इसके साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी और आआम पर भी स्वास्थ्य शिविर लगेंगे | इसके अलावा अभियान के दौरान भी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य शिविरों पर दी जायेंगी यह निःशुल्क सेवाएं  :

• महिलाओं में गैर संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल, ब्रेस्ट एवं गर्भाशय के कैंसर की गहन जाँच होगी |

• किशोरियों एवं महिलाओं में एनीमिया की जाँच होगी |

• संवेदनशील महिलाओं की टीबी की जाँच होगी और निक्षय मित्र योजना के तहत उनका नामांकन किया जायेगा |

• गर्भवतियों की प्रसवपूर्व जाँच, हीमोग्लोबिन की जाँच, पोषण सम्बन्धी सलाह और तथा एमसीपी कार्ड(मदर चाइल्ड कार्ड) का वितरण किया जायेगा |

• गर्भवतियों एवं बच्चों को निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा | 

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीकरण तथा ई-कार्ड एवं आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट(आभा) कार्ड का वितरण किया जाएगा | 

अन्य विभाग भी इसमें सहयोग करेंगे | इसी क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से पोषण संवर्धन के तहत पौष्टिक आहार, एवं अन्नप्राशन सम्बन्धी सम्बन्धी परामर्श दिए जायेंगे | इसके अलावा अभियान के दौरान ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया जायेगा | मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य पर भी जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!