ऊंचाहार। दक्षिण वाहिनी मां गंगा, महिर्ष गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली गोकना घाट पर विकराल कोहरे, कड़ाके की ठंड के बावजूद पौष पूर्णिमा के अवसर पर रात्रि तीन बजे से हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में पूर्णिमा मेला की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश दिवस पर भव्य गंगा महाआरती ,पूजन ,दीपदान किया गया।उससे पूर्व समिति द्वारा मंदिरों व घाटों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। संस्था के सचिव व मुख्य पुजारी पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद रात्रि 3:00 बजे से गंगा स्नान प्रारम्भ हुवा और 1:00 बजे तक पचास हजार से ज्यादा लोगों ने स्नान किया , समिति द्वारा गंगा जी को निर्मल एवम् स्वच्छ बनाने की अपील लगातार की जाती रही। उक्त अवसर पर ड्रॉक्टर अजय पांडेय, प्रह्लाद, उमाशंकर शुक्ला, अर्चना देवी, संगीता देवी, विनोद कुमार पांडेय, देवेस त्रिपाठी पूर्व प्रधान, अर्पित कुमार गजानन, सोमेश कुमार,सहित सैकड़ो लोग लोग मौजूद रहे।
Related Posts
पुस्तक में दिखेगा दरीबा गांव का इतिहास, शत्रुहन वर्मा ने लिखी पुस्तक
- sarasamay
- December 9, 2023
- 0
अनियंत्रित बुलेट लोहे के बोर्ड से टकराई,बाइक सवार दो लोग घायल
- sarasamay
- October 30, 2023
- 0