एचडीएफसी बैंक शाखा सलोन के तत्कालीन तीन बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी के आरोप,मामला दर्ज

Sara Samay News

सलोन पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामला किया दर्ज ,मामले की पड़ताल जारी

सारा समय मीडिया

सलोन/रायबरेली- न्यायालय के आदेश पर निजी क्षेत्र की नामचीन बैंक एचडीएफसी बैंक शाखा सलोन के तत्कालीन तीन बैंक मैनेजर पर धोखाधड़ी के आरोप में सलोन कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बैंक मैनेजरों पर यह कार्रवाई बैंक से ऋण लेने वाले कर्जदार की शिकायत पर की गई है। कोतवाली अंतर्गत पैगंबरपुर पश्चिमी, कस्बा निवासी हरिप्रसाद पुत्र गया प्रसाद ने न्यायालय में रिट दायर करके बताया कि नगर के परसदेपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से वर्ष 2018 में अखिलेश एंटरप्राइजेज नाम से दुकान खोलने के लिए 12 लाख का ऋण लिया था। पीड़ित कर्जदाता का आरोप है कि उससे बिना बताए बैंक मैनेजर ने वर्ष 2022 में 20 लाख रुपए कर दिया। जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई। और न मेरे किसी ऋण वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराए गए। बैंक मैनेजर की मनमानी यही नहीं रुकी बैंक मैनेजर ने पुनः 10 लाख एक बार तथा 10 लाख दूसरी बार बढ़ाते हुए मेरे ऋण खाते में कुल चौवालीस लाख चौदह हजार नौ सौ बयालीस रुपए कर दिए। जब की कर्जदाता ने बैंक से सिर्फ 12 लाख रुपए ही ऋण लिए थे। अन्य तैंतीस लाख रुपए की उसको जानकारी ही नहीं है। पीड़ित कर्जदाता का आरोप है कि 12 लाख के अतिरिक्त जो धनराशि मेरे नाम से बैंक द्वारा कर्ज दिखाया गया है यह सब बैंक मैनेजर की धोखाधड़ी की वजह से है। जब अतिरिक्त कर्ज की मुझे जानकारी हुई तो मैं पुलिस थाने गया। वहां बैंक कर्मियों की शिकायत की परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली प्रभारी राघवन कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर एचडीएफसी बैंक के वर्तमान बैंक मैनेजर अखिलेश शुक्ला तथा दो पूर्व मैनेजर प्रवीन कुमार मिश्रा व हरजीत सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!