पूरे जनपद में अब तक 670 वाहनों की चेकिंग के साथ लगभग 900 संदिग्ध व्यक्तियों से हुई पूंछताछ
समाचार लिखे जाने तक सलोन क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह की कार्यवाही रही सबसे तेज
सारा समय न्यूज नेटवर्क
रायबरेली ।पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल द्वारा क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने की दिशा में थाना भदोखर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर स्वयं भ्रमण किया और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की हकीकत खंगाली।
इसी के क्रम में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरूण कुमार नौहवार द्वारा थाना डलमऊ क्षेत्र के.गंगापुल बैरियर फतेहपुर रोड स्थान पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गई है। इस दौरान समाचार लिखे जाने तक22व्यक्ति, तथा 12वाहनों को चेक किया गया ।
ऊंचाहार कोतवाली निरीक्षक अनिल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने पैदल गस्त करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की ।
प्रभारी निरीक्षक गदागंज द्वारा थाना क्षेत्र के गदागंज चौराहे पर स्थान पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गई है। इस दौरान अब तक 45 व्यक्ति 25 वाहनों को चेक किया गया ।*
थानाध्यक्ष गुरबक्शगंज द्वारा थाना क्षेत्र के मोरावा बॉर्डर पर स्थान पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 40 व्यक्ति 22 वाहनों को चेक किया गया ।*
क्षेत्राधिकारी सलोन वन्दना सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ थाना सलोन क्षेत्र के कस्बा,धरई चौराहा, सूची चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी है। इस दौरान अब तक 120 व्यक्ति 88 वाहनों को चेक किया गया ।*
प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा थाना क्षेत्र के लालगंज रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 32 व्यक्ति 23 वाहनों को चेक किया गया ।*
थाना लालगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला द्वारा एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था। थाना लालगंज पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
प्रभारी निरीक्षक लालगंज द्वारा थाना क्षेत्र के बेहटा चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 150 व्यक्ति 120 वाहनों को चेक किया गया ।*
प्रभारी निरीक्षक डलमऊ द्वारा थाना क्षेत्र मुराईबाग चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 150 व्यक्ति 80 वाहनों को चेक किया गया ।*
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा थाना क्षेत्र मधुबन क्रासिंग पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 45 व्यक्ति 25 वाहनों को चेक किया गया ।*
थानाध्यक्ष शिवगढ़ द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बा चौराहा, रानीखेडा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 50 व्यक्ति 25 वाहनों को चेक किया गया ।
जबकि थानाध्यक्ष जगतपुर द्वारा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर जनौली के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 15 व्यक्ति 10 वाहनों को चेक किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद द्वारा थाना क्षेत्र के रहीमगंज चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 40 व्यक्ति 20 वाहनों को चेक किया गया ।
थानाध्यक्ष हरचन्दपुर द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बा में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 85 व्यक्ति 40 वाहनों को चेक किया गया ।*
थानाध्यक्ष खीरों द्वारा थाना क्षेत्र के उन्नाव बार्डर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 70 व्यक्ति 30 वाहनों को चेक किया गया ।*
प्रभारी निरीक्षक महराजगंज द्वारा थाना क्षेत्र के चंदापुर चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 70 व्यक्ति 40 वाहनों को चेक किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक डीह द्वारा थाना क्षेत्र के सुन्दरगंज चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 12 व्यक्ति 10 वाहनों को चेक किया गया ।*
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के घण्टाघर,कैपरगंज,सर्राफा मार्केट में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान अब तक 70 व्यक्ति 45 वाहनों को चेक किया गया ।