रायबरेली। वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता कई बार लगातार रहे सांसद बृजभूषण तिवारी जी की पुण्य तिथि का आयोजन विधान सभा क्षेत्र ऊंचाहार के विकास खण्ड दीनषाह गौरा में आयोजित किया, ऊंचाहार विधायक एवं विधान मंडल दल के मुख्य सचेतक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने उनके चित्र पर मार्ल्यापण करके हुस्न हाजिर देने का काम किया, इस अवसर पर विधान मंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पाण्डेय ने आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि बृजभूषण तिवारी जी ने समाजवादी पार्टी में लगभग 5 दषक तक गरीब, कमजोर, और समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहंुचाने के लिए कार्य व संघर्ष किया। श्री तिवारी ने न केवल संसद में बल्कि सभी आन्दोलन में नेतृत्व करने का काम किया, कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा, श्री पाण्डेय ने कहा कि देष की आजादी से लेकर के देष को आगे बढाने में सबसे अधिक समाजवादियों ने काम करने का काम किया है, श्री पाण्डेय ने कहा कि बृजभूषण तिवारी जैसी विभूति कभी-कभी जन्म लेती है सादगी का जीवन जीने वाले श्री तिवारी जी दृढ इच्छा शक्ति के मजबूत थे वह सदैव कहते थे कि जब तक देष के किसानों, मजदूरों, व नौजवानों के चेहरे पर खुषी नहीं आ जाएगी, तब तक देष कभी आगे नहीं बढ सकता है, इलाहाबाद विष्वविद्यालय से छात्र संघ के अध्यक्ष पद से अपनी राजनीति प्रारम्भ करने वाले श्री तिवारी कई बार लोक सभा और राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में भी सदैव उन्होने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम किया है जब तक हर गरीब, कमजोर को न्याय नहीं दिला देंगे देष के अन्नदाताओं को उनके उत्पादन का मूल्य नहीं दिला देगें तक हम समाजवादी चुप नहीं बैठने वाले हैं।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष़्ा जगदेव यादव, ब्लाक अध्यक्ष अषोक मिश्रा, निक्कू मिश्रा, प्रधान राम सनेही यादव, प्रधान भानू यादव, प्रधान राम कुमार यादव, अनुराग सिंह, पंकज सिंह, प्रधान रमेष मिश्रा, टिन्नी मिश्रा, और कार्यक्रम के सफल संयोजन राजेष तिवारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।